Aaj Ki Kiran

महिला दिवस पर अलग-अलग संस्थाओं द्वारा गीता चौहान को किया गया सम्मानित

Spread the love


काशीपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के बैनर तले नारी शक्ति को एनयूजे की टीम ने सरोपा व शॉल भेंट कर सम्मानित किया है, इसके साथ ही महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा पर चर्चा भी की गई।
बता दें 8 मार्च को हर साल महिलाओं के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं को एहसास दिलाया जाता है कि वह समाज के लिए कितनी खास हैं। इसके अलावा महिलाओं द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों और प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है। ऐसे में आज मंगलवार को काशीपुर नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की नगर इकाई ने महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं अमन शब्द टाइम्स की संपादक गीता चौहान को एन यू जे काशीपुर की नगर इकाई एवं हरिद्वार से आये नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिलोक चंद्र भट्ट व उनकी टीम के साथ उनके घर पर जाकर सरोपा व शॉल उड़ा कर सम्मानित किया
महिला दिवस के लिए मनाए जाने वाले इस खास दिन को ध्यान में रखते हुए नगर इकाई की पूरी टीम ने उनको शुभकामनाएं भी दी, वहीं दूसरी ओर रुद्रपुर में भाईचारा एकता मंच द्वारा आयोजित तृतीय नारी सम्मान समारोह का आयोजन रामलीला मैदान में में किया गया जिसके तहत समाज व् संगठन में रहकर अच्छा काम करने वाली 100 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जिसमें काशीपुर से समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली एवं प्रदेश स्तर पर तीलू रौतेला पुरस्कार पा चुकी गीता चौहान को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एनयूजे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिलोक चंद भट्ट, श्रवण कुमार, सुनील श्रीवास्तव, अतुल तिवारी, यूके जगबानी संस्थापक कुलदीप सिंह, धन सिंह बिष्ट व सूर्या आदि पत्रकार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *