भोपाल। नये शहर मे अज्ञात बैखौफ बदमाशो द्वारा घर के बाहर खडी कारो मे आग लगाने की घटना सामने आई है। जिन कारो मे बदमाशो ने आग लगाई है, उसमे एक कार महिला टीचर की है, जिसे उन्होने दस दिन पहले ही खरीदा था। आगजनी की यह वारदात कमला नगर थाना इलाके की है, जहॉ घर के बाहर खड़ी दो कारों में आग लगाकर बदमाश फरार हो गए। मामला दर्जकर पुलिस आरोपियों की सुरागशी के प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सांई मदिरं के पास नया बसेरा में रहने वाली 38 वर्षीय सविता मराणठे पति शिवाजी मराठे शिक्षिका है, उन्होने बीती 11 फरवरी को कार खरीदी थी। उनके घर के पास पार्किंग की परेशानी होने के कारण वो कोटरा पंप हाउस के पास रहने वाले अपने रिश्तेदार नंदकिशोर के घर के सामने कार खडी कर देती हूं। सोमवार रात करीब साढ़े 10 अज्ञात बदमाशो ने उनकी कार मे आग लगा दी। इसकी जानकारी उन्हे नंदकिशोर ने फोन पर दी, इसके बाद वो पति के साथ मौके पर गई तो देखा कि उनकी कार के पास में खड़ी एक ओर कार भी आग की चपेट मे थी। उन्होने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक कार काफी हद तक जल चूकी थी। बाद मे उन्होने इसकी शिकायत पुलिस से की। अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्जकर पुलिस उसकी सुरागशी के लिये घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।