महिला के साथ हुई लूट का खुलासा, तीन भाई गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। पुलिस ने महिला के साथ सरेशाम हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को वैशाली कालौनी निवासी विनीत कुमार पुत्र हरकेश सिंह ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 8 जून की सायं उसकी माता शीला देवी काशीपुर बाजार से घर जा रही थीं, कि रोडवेज बस स्टेशन के सामने सड़क पर अचानक पीछे से आये तीन अज्ञात बदमाशों ने बलपूर्वक उनसे गले में पहनी सोने की चेन व हाथ में पकड़ा पर्स लूट लिया। पुलिस ने धारा 392 आईपीसी के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
एसपी अभय सिंह ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लूट की घटना के अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। एसपी के मुताबिक, बुधवार को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों शिवम वर्मा, सागर वर्मा, सत्यम वर्मा पुत्र सतीश वर्मा निवासी मौहल्ला कानूनगोयान काशीपुर को ढेला पुल के पास गिरतार किया गया जिनकी तलाशी में एक नाजायज तमंचा व दो नाजायज चाकू बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्तों ने रोडवेज के सामने लूट की घटना करना स्वीकार किया। इसके बाद टीम ने उनकी निशानदेही पर उनके घर से लूटा गया माल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन, उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बांसफौड़ान, उपनिरीक्षक कपिल कम्बोज, उपनिरीक्षक दीपक जोशी, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सामन्त, कां. मनोहर लाल, रमेश पाण्डेय,  गजेन्द्र गिरी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello