काशीपुर। एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है । कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नंबर एक निवासी कुमुद शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी रश्मि की कल सुबह घर में अचानक तबीयत बिगड़ गई कुछ देर में ही रश्मि ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना कुंडेश्वरी पुलिस को दी पुलिस ने महिला की मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।