जीआरपी पुलिस ने रात को चैकिंग के दौरान किया बरामद
परिजनों ने बेटे के मिलने पर जीआरपी का जताया आभार
हरिद्वार। महिला कांस्टेबल का लापता बेटा जीआरपी पुलिस को रेलवे स्टेशन हरिद्वार में रात को सोता मिला। जिसकी जानकारी जीआरपी पुलिस ने छात्र के परिजनों को भेज दी। जीआरपी पुलिस ने साईकिल समेत बच्चे को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। परिजनों ने बेटे के सकुशल मिलने पर जीआरपी पुलिस का आभार जताया है। जीआरपी हरिद्वार एसओ अनुज सिंह ने बताया कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर विभिन्न प्रांतों से टेªन से हरिद्वार पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ में महिला कांस्टेबल के लापता बेटे की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 02 पर एक बच्चा सोता मिला। जिसकी पहचान महिला कांस्टेबल के लापता बेटे अनिमेष रावत पुत्र मनजीत रावत (12) निवासी 40 बटालियन पीएसी सुभाषनगर ज्वालापुर के रूप में हुई है। महिला कांस्टेबल का लापता बेटा मिल जाने पर मामले की जानकारी आलाधिकारियों को देते हुए परिजनों को दी गयी। परिजन रात को ही रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुंचे। जीआरपी पुलिस ने परिजनों को बच्चे व साइकिल को उनके सुपूर्द कर दिया। परिजनों ने बेटे के सकुशल बरामद हो जाने पर जीआरपी पुलिस का आभार जताया है। बताते चले कि महिला कांस्टेबल का बेटा रविवार की सुबह साइकिल से घर से निकला था। जिसके बाद से वह लापता हो गया। जिसकी काफी तलाश की गयी, मगर कोई सुराग नहीं लग सका। लेकिन जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर चैकिंग अभियान चलाते हुए लापता बच्चे को खोज निकाला।