महिलाओं को भय मुक्त कर विकसित काशीपुर बनाया जाएगा: उर्वशी बाली

काशीपुर। नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली की पत्नी उर्वशी दत्त बाली ने चुनाव कार्यालय पहुंचीं सैंकड़ों महिलाओं का सम्मान करते हुए आश्वस्त किया कि उन्होंने काशीपुर के विकास के सपने को साकार करने के लिए जिस आशा और विश्वास के साथ उनके पति को वोट किया है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा और काशीपुर का विकास अपने मुंह से बोलेगा।
उर्वशी बाली ने कहा कि जिन माता बहनों को कोई भी परेशानी हो उसके समाधान के लिए वह अपने पति के साथ-साथ खुद भी तैयार रहेंगी और माता बहनों के बीच रहकर उनसे लगातार उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगी। बहन बेटियों की सुरक्षा, भय मुक्त वातावरण तथा सुंदर और स्वस्थ काशीपुर बनाना उनकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में सभी महिलाओं और पार्षद चुनी हुई बहनों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंजू यादव, राज दीपिका मधुर, रीति नागर, प्रियंका अग्रवाल, रानी चौधरी, किरण राव, आशु, ममता बिष्ट, चित्रा चौहान, रजनी ठाकुर, निशा चौहान, रेखा सक्सेना सहित सैकड़ों महिला शामिल थीं। बाद में पार्टी कार्यालय पहुंचे मेयर दीपक बाली ने भी मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए उनका आभार जताया।