महिलाओं को दी कानूनी जानकारी

Spread the love



काशीपुर। ब्लॉक सभागार में आयोजित राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत कर कानून की जानकारी देने के साथ ही उनकी तमाम समस्याओं के निवारण के संबंध में जागरूक किया गया। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज प्रेम सिंह खिमाल ने की।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार पाठक ने बताया कि महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराने हेतु उन्हें कानून की पूरी जानकारी से अवगत कराया गया। इसके अलावा महिलाओं के समक्ष आने वाली विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों के निवारण के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कानूनी जानकारी होना आवश्यक है। इस हेतु उनमें जागरूकता की भावना जागृत करना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान विधिक से संबंधित किट महिलाओं को प्रदान की गई। कार्यक्रम में विनोद कुमार द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीपुर, शमशेर अली जज परिवार न्यायालय काशीपुर, सुबीर कुमार प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीपुर, मोहम्मद यूसुफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उधमसिंह नगर, राष्ट्रीय लोक अदालत और सालसा चयनित सदस्य उमेश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, रिटेलर एडवोकेट नसीम अहमद, पैनल एडवोकेट कुमारी शाहना, कामिनी श्रीवास्तव, राधा रानी, सावित्री सागर, अमित रस्तोगी, सुहेल अंसारी, भूपेश राय वर्मा, मोहम्मद आकिब सैफी  समेत काशीपुर के अधिवक्तागण एवं पीएलबी गीता चंद्रा, गायत्री गुप्ता , रणधीर सिंह सैनी, कुसुमलता, जितेंद्र कुमार, रजनी देवी व हेमा कुमारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello