ठाकुरद्वारा। एक ठग ने दर्जनों महिलाओं को झांसे में लेकर उनका ई-श्रम कार्ड आधार कार्ड से लिंक कराने के नाम पर बैंक खाते से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आया पैसा उड़ा दिया। ठगी की शिकार आधा दर्जन महिलाओं ने कोतवाली में धरना देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नगर के एक युवक ने मोहल्ला जाटवान में पहुंचकर महिलाओं को झांसा दिया कि उनके खाते में तभी पैसा आएगा जब वे अपने ई-श्रम कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराएंगी। आरोपी ने जाटवान मोहल्ला निवासी सुमन पत्नी राकेश के खाते से प्रधानमंत्री आवास योजना के आये छह हजार रुपये, पिंकी पत्नी निर्मल के खाते में आये 1100 रुपये, रेखा पत्नी प्रमोद के खाते में आये 10 हजार रुपये, बंटी पुत्र राम सिंह के खाते में आये 12 हजार रुपये सहित दर्जनों महिलाओं के खातों से लाखों रुपये उड़ा दिए। महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। गुस्साई महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर धरना दे दिया। उन्होंने मांग की कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।