अनिल शर्मा
मुरादाबाद
ठाकुरद्वारा।रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रीता सक्सेना ने विद्यालय में कार्यरत महिला अध्यापिकाओं श्रीमती निर्वेश कुमारी, कुमारी दीक्षा चौहान कुमारी पुष्पा कुमारी चंचल शर्मा कुमारी सलौनी कुमारी ज्योति को उनके द्वारा किए जा रहे।
सामाजिक उत्थान के लिए विद्या और ज्ञान दान के पुनीत कार्य के लिए संस्था की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए पुष्पमाला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने सभी उपस्थित अध्यापिकाओं बहिनों एवं छात्र छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सृष्टि निर्माण और संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली सभी मातृ शक्तियों को नमन करते हुए महिला सशक्तिकरण एवं नारी मान स्वाभिमान की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा सृष्टि निर्माण और समाज संचालन संतुलन में मातृशक्ति की अहम भूमिका है मातृशक्ति ही इस संपूर्ण विश्व का आधार है युग युगांतर से मातृशक्ति ने मां बहन बेटी और पत्नी के रूप में न केवल यह जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया बल्कि माता पार्वती ,मां सीता, सावित्री ,मां दुर्गा ,लक्ष्मी बाई ,पन्नाधाय ,गार्गी, मैत्रेयी, कौशल्या, शबरी, गांधारी, कुंती ,माद्री द्रोपदी, देवकी , माता यशोदा ,कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, और कबीर बेदी, माता अहिल्या मां लक्ष्मी के विभिन्न रूपों में अवतरित होकर विश्व को एक नई दिशा और दिशा दी हमें मातृशक्ति का मन बचन और कर्म से सम्मान करना चाहिए कहा भी गया है।यत्र नारी पूज्यंते। रमंते तत्र देवता ।।अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता भी निवास करते हैं इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा भारत की महान नारियों के जीवन चरित्र से संबंधित महान कार्यों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया छात्राओं कुमारी दीक्षा कुमारी तुषा चंचल पलक नाजिया आदि का विशेष सहयोग रहा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।