काशीपुर। पिछले माह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो किशोरियों को पुलिस ने महाराष्ट्र व नई दिल्ली से सकुशल बरामद कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत उनके परिजनों को सौंप दिया है।
मौहल्ला कटोराताल निवासी राधेपाल पुत्र बांकेलाल व मानपुर रोड स्थित प्रभु विहार कालोनी निवासी महेश कुमार पुत्र शंकर सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर कहा था कि उनकी पुत्रियां बीती 1 व 20 अप्रैल को घर से बिना बताए अचानक गुम हो गई हैं। दोनों के नाबालिग होंने के कारण उक्त गुमशुदगियों को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा मोबाइल लोकेशन एवं करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से अवलोकन कर दोनों गुमशुदाओं को नागपुर ;महाराष्ट्रद्ध व नई दिल्ली से सकुशल बरामद कर न्यायालय में पेश करने के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया। अपने बच्चों को सकुशल पुनः अपने बीच पाकर परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, का. मुकेश, महेंद्र डंगवाल, प्रेम कनवाल व का. एसओजी गिरीश कांडपाल थे।