अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
वीरता शौर्य त्याग पराक्रम और दृढ़ प्रण की प्रतिमूर्ति महान प्रजा पालक प्रजा सुख के लिए अपने सुखों का त्याग करने वाले मुगल बादशाह अकबर की अंतिम सांस तक अधीनता न स्वीकार करने वाले सिसोदिया कुलदीपक महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं तथा छात्र छात्राओं के साथ महाराणा प्रताप जी के चरण कमलों में कोटि कोटि नमन वंदन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की वीरता त्याग और अपनी स्वतंत्रता के लिए किया गया बलिदान हम सबके लिए एक प्रेरणा है हमें उनके विचारों को अपने व्यवहार में आत्मसात करने की आवश्यकता है व्यक्ति के लिए उसकी आजादी और उसका देश सर्वोपरि है हम सबको अपनी इस आजादी को कायम रखने के लिए उन सभी ताकतों से जो हमारे देश को कमजोर कर के हम पर राज करने का सपना देखती हैं अपनी एकता अखंडता त्याग और समर्पण से उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया जयपाल सिंह रघुवीर सिंह अनिल कुमार अनमोल कुमार हसीन खान पंकज कुमार अभय सक्सैना निर्वेश कुमारी दीक्षा कुमारी पुष्पा कुमारी ज्योति सलोनी सलोनी यादव चंचल कुमारी अनमोल अरोरा कुमारी मीनू का सहयोग रहा