महापौर बाली ने विभिन्न वार्डों में किया 16 सड़कों का शिलान्यास

काशीपुर। शिलान्यास कार्यक्रम जारी रखते हुए महापौर दीपक बाली ने यहां 3 करोड़ 42 लाख 90 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 16 सड़कों का और शिलान्यास किया है।
महापौर ने वार्ड 34 में, वार्ड 11, वार्ड 9, वार्ड नंबर 15, वार्ड 31, वार्ड नंबर 37, वार्ड नंबर 30 आदि में सीसी सड़कें व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यक्रमों में महापौर के साथ जसवीर सिंह सैनी, चौधरी समरपाल सिंह के साथ-साथ मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र मानस, हरजिंदर सिंह, अर्जुन सिंह, पार्षद विजय कुमार बॉबी, मयंक मेहता, अशोक कुमार सैनी, वैशाली गुप्ता, सीमा सागर, संदीप सिंह, सतीश कुमार, सुरेश सैनी, शक्ति केंद्र संयोजक तेज बहादुर गुप्ता, हिमांशु चौहान, असित जैन, वीर सिंह चौहान, अर्जुन सिंह, बूथ अध्यक्ष नितिन कुमार, राजेंद्र गिरी, गौरव शर्मा, विशाल, मातादीन, पूरण मेहरा और पूर्व सभासद तेजवीर सिंह चौहान रविंद्र राणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। वार्ड नंबर 6 में शिलान्यास के दौरान समीप ही स्थित द संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों के आग्रह पर महापौर श्री बाली संस्कार स्कूल में भी पहुंचे। विद्यालय की निदेशिका रश्मि पैगिया, निदेशक राहुल पैगिया एवं अमित सिंह के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राओं ने इस सड़क निर्माण के लिए महापौर का आभार प्रकट किया और विद्यार्थियों ने स्वागत किया।