Aaj Ki Kiran

महापौर ने किया निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

Spread the love

महापौर ने किया निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

 

महापौर ने किया निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
महापौर ने किया निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

फोटो-1 निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में मौजूद मेयर बाली, विधायक व अन्य
काशीपुर। स्वच्छ काशीपुर स्वस्थ काशीपुर संकल्प के तहत शहर को स्वच्छ रखने में व्यापारियों / दुकानदारों का भी सहयोग लेने हेतु महापौर दीपक बाली ने आज यहां निगम सभागार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के साथ नगर निगम द्वारा निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इन डस्टबीनो में सुखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखा जाएगा।महापौर दीपक बाली ने कहा कि बरसात मे जल भराव न हो इसके लिए नगर निगम दिन-रात अभियान छेड़े हुए हैं और नाले व नालियों की सफाई के साथ-साथ शहर की सड़कों का सफाई अभियान भी यु( स्तर पर चल रहा है। ऐसे में उनका नगर की जनता से भी अनुरोध है कि वह भी इस सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर नगर निगम का सहयोग करें ताकि काशीपुर को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाने का सपना साकार हो सके। महापौर ने कहा कि सफाई के मामले में इंदौर का उदाहरण देते हैं लेकिन इंदौर को साफ करने में भी तो वहां की जनता सहयोग करती है। इस दौरान विभिन्न कल्बांे एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी मौजूद रहकर काशीपुर को साफ और स्वच्छ बनाने में न सिर्फ अपने सहयोग का पूर्ण समर्थन दिया। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि जनता की जागरूकता के बगैर शहर सुंदर नहीं बन सकता लिहाजा सबको मिलकर कदम उठाने होंगे। महापौर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने नगर आयुक्त रविंद्र कुमार बिष्ट तथा अनेक गणमान्य लोगों के साथ मिलकर डस्टबिन से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन डस्टबिनो को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पूरे बाजार में वितरित करेंगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनीत सिंगल, मनोज चौधरी, राजीव खरबंदा, मुक्ता सिंह, मनीष बंसल, अभिलाष कमानी, राजीव घई, अनुराग सिंह, आलोक गोयल, अभिषेक जिंदल, संजय अग्रवाल, गौतम मेहरोत्रा, अभिषेक गोयल, अर्जुन सिंह, पार्षद शिवांश गोले, दीपा पाठक, पुष्कर बिष्ट, शाह आलम, मयंक मेहता, प्रिंस बाली, मोहम्मद सादिक, प्रकाश नेगी, अब्दुल कादिर, मनोज अग्रवाल, मनोज बिष्ट, कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, एहतेशाम अब्दुल सलीम  सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल पैगिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *