Aaj Ki Kiran

महापौर दीपक बाली ने  “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” स्वास्थ्य शिविर का रिबन काटकर  किया उद्घाटन

Spread the love

महापौर दीपक बाली ने  “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” स्वास्थ्य शिविर का रिबन काटकर  किया उद्घाटन

महापौर दीपक बाली ने  “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” स्वास्थ्य शिविर का रिबन काटकर  किया उद्घाटन
महापौर दीपक बाली ने  “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” स्वास्थ्य शिविर का रिबन काटकर  किया उद्घाटन

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित सेवा, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत आज यहां राजकीय एल. डी. भट्ट चिकित्सालय में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” स्वास्थ्य शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा की स्वस्थ नारी से ही स्वस्थ परिवार और स्वस्थ परिवार से स्वस्थ एवं सशक्त समाज का निर्माण होता है। यदि नारी स्वस्थ है तो समाज और राष्ट्र भी स्वस्थ बनते हैं अत: समाज की जिम्मेदारी बनती है कि वह नारी के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह जगरूप रहे।

शिविर में बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निःशुल्क दवाइयों का लाभ उठाया। महापौर दीपक बाली ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर न केवल आमजन को जरूरी चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध कराते हैं, बल्कि ज़रूरतमंद परिवारों को राहत और संबल भी प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में सी एम ओ डॉक्टर के के अग्रवाल, ए सी एम ओ डॉक्टर डीपी सिंह , सीएमएस डॉक्टर संदीप दीक्षित, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर जीत सिंह साहनी, डॉ. गीतांजलि, डॉ वरुण भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और आमजन मौजूद रहे। महापौर दीपक बाली ने सभी चिकित्सकों और सहयोगी टीम के सेवा-भाव की सराहना करते हुए आयोजकों को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।