महापौर दीपक बाली ने विभिन्न स्थानों पर सड़कों का शिलान्यास

शिलान्यास के दौरान वार्ड में मौजूद मेेयर दीपक बाली व वार्डवासी
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने आज विभिन्न वार्डों में 77 लाख 48 हजार रूपये की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास किया।
नगर निगम क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने हेतु लिए गए अपने संकल्प और जनता से किए गए वायदे के अनुरूप काशीपुर को गड्ढा मुक्त करने हेतु सड़कों का जाल बिछाने में लगे हुए हैं। महापौर ने वार्ड नंबर 1 में चार स्थानों पर तथा दुर्गा कॉलोनी वार्ड नंबर 2 में दो स्थानों पर, वार्ड नंबर 4 केशव पुरम में दो स्थानों पर, वार्ड नंबर 3 में पांच सड़क व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास अवसरों पर चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी पार्षद अनिल कुमार, सीमा सागर, बीना नेगी, संजय नेगी, शक्ति केंद्र संयोजक अनिल कुमार, सोनू , अभिताभ सक्सेना एडवोकेट, प्रकाश नेगी, बूथ अध्यक्ष मंगतराम, चंद्रभान, सतनाम सिंह, डॉ राम सिंह, गोपाल दत्त तिवारी, जगमोहन कंडारी, जगदीश कोठारी, मंडल अध्यक्ष , अर्जुन सिंह, प्रभाकर पाठक त्रिलोकचंद, रोशन पाल, अर्चना पाठक , सुभाष, गुलाम नबी, आशा, जयपाल, नरेश अमर, गुरमुख सिंह , मंगल, लक्ष्मण प्रजापति, कुलवंत संदीप, सुभाष चंद्र त्यागी, हसीन खान , गुलाम नबी इंद्रजीत कौर, जितेंद्र हुड्डा, रविंद्र राणा, पुष्पा नेगी सहित दर्जनों वार्डवासी मौजूद रहे, जिन्होने दीपक बाली का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।