महापौर दीपक बाली ने प्रतिभागियों को प्रदान की टी-शर्ट्स

काशीपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ‘यश कीर्ति सेतु’ द्वारा ‘मैराथन दौड़’ का आयोजन रविवार, 09 नवंबर को काशीपुर में किया जाएगा, जिसमें भारी तादाद में युवा और बुजुर्ग प्रतिभाग करेंगे।
इन प्रतिभागियों को महापौर दीपक बाली के द्वारा टी-शर्ट प्रदान की गईं, जिसे पहनकर वे दौड़ में शामिल होंगे। ‘आइए, सिर्फ़ एक दिन के लिए, साथ चलें’ के मोटिव के साथ ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ और ‘फिट हैं तो हिट हैं’ के स्लोगन को मजबूती प्रदान करते हुए लायंस क्लब ग्रेटर 321-बी1, तराई इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से 2.5 किलोमीटर से 5.0 किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार सुबह 6.30 बजे गिरीताल रोड स्थित ज्ञानार्थी कालेज से किया जाएगा, जिसका समापन भी ज्ञानार्थी कालेज में ही होगा। आयोजन में 13 वर्ष से कम, 13-21 वर्ष, 21-55 वर्ष, 55$ आयु वर्ग के धावक प्रतिभाग करेंगे। मैराथन दौड़ से पहले केएफसी फिटनेस द्वारा वॉर्मअप कराया जायेगा। मैराथन में पंजाब नेशनल बैंक, लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर, आरएस डिज़ाइनर काशीपुर, ज्ञानार्थी कालेज, आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, एग्रोन रेमेडीज लि. और हमारा मेडिकल पार्टनर केवीआर हॉस्पिटल सहभागिता निभाएगा। गुरुकुल फाउंडेशन, स्कूल ग्रीष्मकालीन अध्ययन कक्ष, विरासत, संस्कार, शेमफोर्ड स्कूल के छोटे बच्चे आदि भी सहभागिता निभाएंगे। वर्तमान परिवेश में बच्चों के ओपन स्पोर्ट्स में रुचि लेने और बुजुर्गों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी इस मैराथन का प्रमुख उद्देश्य है।
