महापौर दीपक बाली ने किया उत्तरायणी मकर संक्रांति मेले का उद्घाटन
हमारी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है मकर संक्रांति मेला :महापौर दीपक बाली

काशीपुर। मां चामुंडा देवी मंदिर परिसर में उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला समिति द्वारा पिछले 28 वर्षों से निरंतर लगते चले आ रहे 29 वे शानदार उत्तरायणी मकर संक्रांति मेले का आज यहां पूजा अर्चना के बाद महापौर दीपक बाली ने उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व का महत्व आध्यात्मिक भी है और वैज्ञानिक भी। उन्होंने कहा कि हम सभी मकर संक्रांति को सूर्य के उत्तरायण होने के उपलक्ष्य में मनाते हैं। हमारी संस्कृति में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी का पर्व मात्र एक त्यौहार नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था और हमारे जीवन दर्शन का उत्सव है। इस समय सूर्य नारायण हमारे जीवन में नई ऊर्जा, नई उम्मीद और नई शुरुआत का संदेश लेकर आते हैं। मुझे खुशी है कि उत्तरायणी मेला जैसे आयोजनों के माध्यम से हमारी नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ रही है। उन्होंने मेला आयोजको और मेले में आए सैकड़ो श्रद्धालुओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। महापौर ने कहा कि मेला आयोजन समिति बहुत मेहनत करती है तब जाकर यह भव्य आयोजन होता है जिसके लिए मैं उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को साधुवाद और धन्यवाद देता हूं। साथ ही विश्वास दिलाता हूं कि इस मेले के आयोजन मैं जहां भी मेरी जरूरत हो मैं कभी पीछे दिखाई नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि धर्म मेरा सनातन है और विकास मेरा सोंक है। शहर के जितने भी धार्मिक स्थल है उन सब पर जाने के लिए साफ स्वच्छ व्यवस्था और सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मंदिर कमेटी ने मेरे से कहा नही लेकिन यहां आने वाली सड़क को प्राथमिकता से बना दिया गया। साथ ही मैंने विकास कार्यों की शुरुआत ही मां बाल सुंदरी मंदिर को जाने वाले रास्ते का निर्माण करा कर कराई। उन्होंने एकत्र समुदाय से अनुरोध किया कि शहर की सफाई और स्वच्छता के लिए सहयोग करें। महापौर ने कहा की काशीपुर में किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी नई पनपने दी जाएगी। महापौर को रामनगर रोड से ही बाजे गाजे के साथ मेला स्थल पर ले जाया गया जहां मेला आयोजन समिति के पंडित पूरनचंद कांडपाल, अध्यक्ष ज्ञानेश जोशी सचिव दीपक कुमार पांडे, मेला व्यवस्थापक सुनील टंडन, जतिन कांडपाल , , वासु कांडपाल, महेश चंद पांडे, हरीश भट्ट, आदित्य पांडे , निर्मला पांडे, पुष्पा रौतेला, श्रीमती लता, देव सूर्यवंशी , निर्मला कांडपाल , हरीश त्रिपाठी जीतू कांडपाल जयंत पांडे आदित्य पांडे नवीन जोशी अमित जोशी गिरीश पांडे जगदीश जोशी सहित नगर व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने महापौर दीपक बाली का मलयार्पणकर बैज लगाकर शानदार स्वागत किया। मेला स्थल को बड़े ही शानदार ढंग से सजाया गया था जहां खेल खिलौनो व विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के२२ शानदार स्टाल लगे थे जहां बच्चों की काफी भीड़ देखी गई। नगर निगम ने भी यहां दो स्टाल लगाएं है। इस मेले में नगर व क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु उमड पड़े। विभिन्न बस्तियों मोहल्लों एवं स्कूलों की दर्जनों टीमों ने मेले में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देकर सभी को चौंका दिया। करीब 400 बच्चों एवं युवक युवतियों और पर्वतीय अंचलों से आई लोक कलाकारों की टोलियों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। मेले की पूर्व संध्या पर पहाड़ से आई छोलिया नृतको की टोली ने नगर के मुख्य बाजार में घूम कर पर्वतीय संगीत की छठा बिखेर दी और अनेक गणमान्य लोगों के घरों पर जाकर भी अपने संगीत की प्रतिभा प्रस्तुत की। छोलिया नर्तकों का संदेश होता है कि कल उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला है और नगर निवासी मां चामुंडा मंदिर पर सादर आमंत्रित हैं। मेले के उद्घाटन से पूर्व सुबह से ही चामुंडा मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम और भारी मात्रा में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो जाता है। मेले की भव्यता ऐसी होती है कि लोग उसका अगले वर्ष तक इंतजार करते हैं। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे। मेले के शानदार आयोजन स्थल पर पी सी यू चेयरमैन राम मल्होत्रा भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष शाहनवाज, चौधरी समरपाल सिंह सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट बाल सुंदरी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री अनिल मित्तल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
