Aaj Ki Kiran

‘ महापौर दीपक बाली ने किया चार चार शहरी -आयुष्मान आरोग्य मंदिरो’ का उद्घाटन

Spread the love

‘ महापौर दीपक बाली ने किया चार चार शहरी -आयुष्मान आरोग्य मंदिरो’ का उद्घाटन

‘ महापौर दीपक बाली ने किया चार चार शहरी -आयुष्मान आरोग्य मंदिरो’ का उद्घाटन
‘ महापौर दीपक बाली ने किया चार चार शहरी -आयुष्मान आरोग्य मंदिरो’ का उद्घाटन

काशीपुर। शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए महापौर दीपक बाली ने एक ही दिन में चार चार‘शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों’ का भव्य उद्घाटन कर स्वस्थ काशीपुर बनाने की अपनी घोषणा को अमली जामा पहना दिया। इस दौरान जनता में काफी उत्साह देखने को मिला और उसने अपने बीच पहुंचे महापौर दीपक वाली का फूल माला पहनकर शानदार स्वागत किया, उद्घाटन अवसरों पर महापौर दीपक वाली ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित यह पहल शहरवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ कराने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है और अब काशीपुर शहर के लोगों को उपचार के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा महापौर श्री बाली ने उद्घाटन कार्यक्रम के तहत सुबह 11:बजे कुमाउँ कालोनी, स्कॉलर्स अकैडमी जूनियर हाई स्कूल, मानपुर, से उद्घाटन की श्रृंखला शुरू की तथा उसके बादगढ़वाल सभा रोड, रुद्राक्ष गार्डन के पास, वार्ड संख्या 3, जसपुर खुर्द, वैशाली कॉलोनी, बालाजी मंदिर के पास, खड़कपुर देवीपुर, : वार्ड संख्या 11, गोकुल स्कूल के पास, ढकिया गुलाबो में आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ किया। महापौर श्री बाली ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के सहयोग से शुरू हुए इन आरोग्य मंदिरों के खुलने से स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएँ और अधिक सुलभ होंगी और इसके लिए नगर निगम व प्रशासनिक टीम ने सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने वाला यह कदम शहर को एक नई दिशा देगा और आरोग्य मंदिरों के खुलने से काशीपुर की जनता को बहुत बड़ा लाभ होगा और अब जनता को उपचार के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह साहनी चौधरी समरपाल सिंह पार्षद अनिल कुमार अंजना आर्य प्रिंस बाली अनूप कुमार अशोक सैनी राधेश्याम बृजेश सैनी कमल कुमार प्रजापति राजेंद्र सिंह लाडी सचिन ठाकुर विजयपाल शर्मा महेश आनंद लाखेड़ा डॉक्टर सतीश सुखदेव सुभाष चंद्र त्यागी राजरानी अनीता रावत बसंती देवी अब्दुल सलीम डॉक्टर हाफिज भुवन चंद मोहन चंद्र मोहन चंद्र कांडपाल एवं भारी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।