महापौर दीपक बाली द्वारा काशीपुर के कराए जा रहे चहुमुंखी विकास से अभीभूत होकर कौशांबी कॉलोनी के लोगों ने महापौर का शानदार अभिनंदन किया

काशीपुर प्रदेश के यशस्वी एवं विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन मैं महापौर दीपक बाली द्वारा काशीपुर के कराए जा रहे चहुमुंखी विकास से अभीभूत होकर कौशांबी कॉलोनी के लोगों ने महापौर का शानदार अभिनंदन कर शहर के विकास हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। अभिनंदन समारोह में कौशांबी कॉलोनी के दर्जनों स्त्री पुरुषों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अकथनीय सहयोग के चलते महापौर दीपक वाली जिस तेजी से शहर में विकास कार्यों को धरातल पर उतार रहे हैं उसके चलते साफ दिखाई दे रहा है कि अब काशीपुर बदल रहा है। जल भराव की समस्या का जिस तरह से महापौर ने समाधान कराया है उसके लिए हम उन्हें साधुवाद देते हैं। महापौर ने सिद्ध कर दिया है कि वह राजनीति नहीं बल्कि काम की नीति पर चल रहे हैं। उधर महापौर ने कहा कि यह सब आपके ही आशीर्वाद का परिणाम है क्योंकि आपने ही माननीय मुख्यमंत्री जी की बात का मान रखते हुए मुझे मेयर की कुर्सी पर बैठाया है और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मैं जनता की सेवा में जुटा हुआ हूं। मैं जितना कहता हूं उतना करता हूं। जनता के प्रति वे हर वक्त सहज सुलभ उपलब्ध है। कॉलोनी वासियों ने जब एक मांग पत्र सौंपकर महापौर से कॉलोनी की कच्ची सड़कों को बनवाने एवं पार्को के सौंदर्य करण की मांग की तो महापौर ने कॉलोनी वासियों से ही पूछा कि वह बताएं कि कैसे पार्क चाहते हैं। जैसे वह चाहते हैं ऐसे ही बनवाए जाएंगे। उन्होंने तत्काल कच्ची सड़कों के निर्माण एवं पार्कों के सौंदर्य करण हेतु अपने साथ मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को नापतोलकर कार्य योजना बनाने के आदेश दिए। महापौर ने कहा कि कॉलोनी वासी जब भी चाहेंगे वह तब तब उनके बीच आएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व महापौर श्रीमती उषा चौधरी ने भी शहर के विकास में बहुत काम किया और अब उनके बाद जो काम अधूरे रह गए उन्हें मैं पूरा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को करने में जनता ही मेरी ताकत है और वह मुझे पूरा सहयोग कर रही है। स्वागत करने वालों में कमलेंद्र चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती मंजू यादव, कुलदीप सिंह, ओम प्रकाश, अशोक कुमार अग्रवाल, गुरदेव सिंह, पराग तायल, मनोज शर्मा, अमित जैन, अनिल पंत, यशवीर यादव, विनोद ठाकुर, अवनीश शर्मा, रमेश अरोड़ा, पार्षद रवि प्रजापति, श्रीमती ममता लोहनी, सुनीता लोहनी, ज्योति अरोड़ा, विमला चौधरी पल्लवी अग्रवाल रजनी तायल, कुंती यादव, इशा अरोड़ा, मंगल सिंह, अवनीश शर्मा, उमेश कांबोज, नितेश अग्रवाल, ओपी अरोड़ा, राजीव यादव, सहित अनेक स्त्री पुरुष शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया।