महापौर दीपक बाली का नगर निगम सभागार मंे हुआ शानदार स्वागत
-अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाए किया आयोजन

काशीपुर। महापौर दीपक बाली को अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रफुल्लित हुए नगर निगम के सभी पार्षदों सहित अनेक संगठनों ने आज उनका नगर निगम सभागार में शानदार स्वागत किया और उनकी इस नियुक्ति को काशीपुर के लिए एक गौरवान्वित अनुभूति बताया। पार्षदों एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि महापौर दीपक बाली ने विकास के क्षेत्र में अपनी दूरदर्शी सोच के चलते काशीपुर का जिस तरह से नाम रोशन किया है उसके लिए वें बधाई के पात्र हैं।
इस दौरान महापौर दीपक बाली ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जो सम्मान मिला है वह सब काशीपुर की महान जनता के स्नेह सहयोग और आशीर्वाद और मेरे पार्षदो के मिल रहे सहयोग का परिणाम है। आज के शानदार कार्यक्रम के लिए मैं पार्षदों सहित उन सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त करता हूं जो मेरा स्वागत कर मेरा हौसला बढ़ाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने शहर को बदलने आया हूं। केवल काम करना ही मेरा मकसद है और जिस दिन में यह महसूस करूंगा कि मैं काम नहीं कर पा रहा हूं और मेरे से कोई बेहतर काम करने वाला है तो मैं उसके लिए खुद कुर्सी छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद केवल विकास करना है। टैक्स के बोझ से जनता को परेशान करना नहीं। महापौर ने कहा कि काशीपुर विकास के दम पर राष्ट्रीय पहचान कायम करेगा। इस अवसर पर आई एम ए के अध्यक्ष डॉ. यशपाल रावत, योगेश विश्नोई, संजीव अरोड़ा, पार्षद विजय बॉबी, मयंक मेहता, सीमा सागर, अनिल कुमार, शाह आलम, गुंजन प्रजापति, अब्दुल कादिर, राशिद फारूखी, पुष्कर बिष्ट, रवि प्रजापति, दीपा पाठक, प्रिंस बाली सहित सभी पार्षदों के अलावा जसपाल सिंह जस्सी, सितारगंज से आए पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल, चौधरी समरपाल सिंह, देवभूमि कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों सहित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।