महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का 93 वॉ सहादत दिवस मनाया

Spread the love


अनिल शर्मा


मुरादावाद / ठाकुरद्वारा
संयुक्त किसान मोर्चा कमेटी सदस्य चौधरी रामवीर सिंह रामू बालागणेश के आवास पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का 93 वा शहादत दिवस चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड कल्लन शाह तथा करन सिंह अध्यापक जी ने तथा संचालन हर स्वरूप सिंह ने किया वक्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन परिचय तथा अदम्य साहस पर विस्तार से प्रकाश डाला। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कॉमरेड धर्मपाल सिंह ने कहा कि किसान और मजदूर हिंदू मुस्लिम का भेदभाव भूलकर अपने हकों के लिए एकजुट होकर संघर्ष तथा आंदोलन के लिए अपनी कमर कस लें तभी कुछ हासिल हो सकता है ,क्योंकि बढ़ती महंगाई को देखते हुए किसान मज़दूर जरूरत की चीजों से भी वंचित होता जा रहा है। जिला महासचिव कैलाश सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद तथा दूसरे क्रांतिकारियों का सपना शोषण विहीन समाज की स्थापना करना था जो अभी अधूरा है उन्हीं के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर उनके सपनों को साकार करना जरूरी है तभी आम जनता को जन समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। खेत मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि डॉक्टर मोहम्मद यासीन ने बताया कि देश में तमाम देसी व विदेशी कंपनियों को खुली छूट खेती तथा अन्य क्षेत्रों में भी दी जा रही है जोकि देश की गरीब जनता के लिए घातक है। तथा अन्य वक्ताओं किसान नेता प्रीतम सिंह बी के यू तहसील अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह कॉमरेड सुरेश सिंह तथा कॉमरेड भोला कॉमरेड सुरेंद्र सिंह आदि ने भी विचार रखते हुए कहा, कि गोरे अंग्रेजों का राज भारत में समाप्त हो गया | लेकिन किसान मजदूर को किसी प्रकार की कोई मुक्ति नहीं मिली । आज भी समाज को चंद्रशेखर आजाद राजगुरु सुखदेव भगत सिंह जैसे नौजवानों की आवश्यकता है अर्थात नौजवानों से आव्हान किया, कि शहीदों के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर उनके सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी I कार्यक्रम में नरेश सिंह सत्यपाल सिंह यादव, कस पाल सिंह मंगल सिंह, चंपा देवी ,सरोज देवी, हाजी कल्लू, जगदीश सिंह पांडे ,अममन खां, मोहम्मद आजम रमेश सिंह लोकपाल सिंह, मनोज कुमार, महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello