Aaj Ki Kiran

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने श्र(ांजलि

Spread the love

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने श्र(ांजलि

 

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने श्र(ांजलि
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने श्र(ांजलि

काशीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुंशी राम चौराहा स्थित प्रांगण में बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल धरना दिया।
इस दौरान अलका पाल ने कहा कि जिस ग्रामीण समाज के उत्थान की कल्पना महात्मा गांधी ने की थी, आज भाजपा सरकार मनरेगा से गांधी का नाम मिटाने की साजिश रच रही है। अनुपम शर्मा ने कहा कि संवैधानिक मूल्य और काम के अधिकारों को छीनने की कोशिश भाजपा सरकारों के द्वारा की जा रही है, जो कि निंदा का विषय है। कांग्रेस अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश की जनता के हकों की लड़ाई लड़ती रहेगी। कार्यक्रम में मुशर्रफ हुसैन, विमल गुड़िया, हरीश कुमार सिंह, मनोज जोशी, इंदर सिंह एड, सरित चतुर्वेदी आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर हरीश चतुर्वेदी, महेंद्र लोहिया, सुशील भटनागर, ब्रह्मपाल, संदीप चतुर्वेदी एड., अनिल शर्मा एड. जितेंद्र सरस्वती, अजीता शर्मा, रंजना गुप्ता, पार्षद अब्दुल कादिर, राकेश यादव, प्रदीप जोशी, महेंद्र बेदी, रवि पपने आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।