महाकुंभ के लिए  तीन बसों को भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने किया हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Spread the love

महाकुंभ के लिए  तीन बसों को भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने किया हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

महाकुंभ के लिए  तीन बसों को भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने किया हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महाकुंभ के लिए  तीन बसों को भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने किया हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

काशीपुर । देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर के रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से महाकुंभ के लिए श्र(ालुओं की तीन बसें रवाना हुई जिसको भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्री बाली ने सभी श्र(ालुओं की यात्रा मंगलमय हो इसके लिए कामना की। इस दौरान जयकारा बीजरंगे हर हर महादेव तथा जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। दीपक बाली ने सभी श्र(ालुओं से कहा कि महाकुंभ में जाकर देवभूमि उत्तराखंड के लिए भी प्रार्थना करे। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव चल रहे हैं और मैं काशीपुर भाजपा से मेयर प्रत्याशी के लिए चुनाव मैदान में हूं , इसलिए वहां पर मेरे लिए भी प्रार्थना करना। इसी के साथ ही श्र(ालु सोनम सिंगल एडवोकेट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये जो महाकुंभ है, यह 144 साल बाद आता है और यह केवल इलाहाबाद ;प्रयागराजद्ध में ही होता है। उन्होंने कहा कि इस सदी में हमारा जन्म हुआ है और इसी सदी में हमारा अंत भी हो जाएगा क्योंकि कोई भी इंसान 70-80 साल से ज्यादा नहीं जीता। अगली सदी कौन देखेगा? जो भी पुण्य कमाना है, वह इसी सदी में कमाना है। 144 साल बाद जो यह महाकुंभ पड़ा है, इसमें सभी लोग आए हैं, साधु-संत भी। हम लोग भी तीन बसों के साथ जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि हम महाकुंभ में जाएं और पुण्य कमाएं। उन्होंने कहा कि आज रात हम निकलेंगे और पूरी रात सफर करके सुबह 6 या 7 बजे घाट पर पहुंचेंगे। वहां जाकर देखेंगे कि योगी जी ने क्या व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हैं कि बहुत अच्छी सुविधाएं हैं। अब वहां जाकर ही पता चलेगा कि व्यवस्थाएं कैसी हैं। इसके साथ महाकुंभ इलाहाबाद प्रयागराज के लिए तीनों बसे रवाना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello