काशीपुर। ममटी का शीशा तोड़कर घर में घुसे चोरों ने कम्प्यूटर, सोने चांदी की ज्वैलरी, नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना आईटीआई क्षत्र के जसपुर खुर्द अंतर्गत यूके इन्क्लेव निवासी कंचन ध्यानी पत्नी बालकिशन ध्यानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 9 जून को घर बंद कर अपने मायके कालागढ़ गयी थी। इस दौरान पड़ौसियों ने फोन करके बताया कि उनके घर में चोरी हो गयी है। जब वह घर आयी तो ममटी का शीशा टूटा था तथा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि चोर कम्प्यूटर, सोने की चेन, मंगलसूत्र, डीवीआर, चार्जर, मंदिर से चांदी की मूर्ति व कपड़े, बर्तन व सिलेण्डर आदि चोरी कर ले गये। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।