
काशीपुर। श्री अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे, जिसको लेकर सभी सनातनियों में भारी उत्साह है। सभी भक्त अपने-अपने ढंग से उपने उत्साह का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के चलते श्रीराम मंदिर के अलौकिक स्वरूप का मॉडल नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर में आज से श्रृ(ालुओं के दर्शनार्थ रखा गया है। भक्तगण श्रीराम मंदिर के मॉडल के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस दौरान विकास शर्मा खुट्टू, अभिषेक गोयल, राजेंद्र माहेश्वरी, श्याम सुन्दर अरोरा, आशीष शर्मा, विपिन कुमार, अनुज शर्मा, शुभम अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, विशाल रुहेला, सौरव शर्मा, तुषार शर्मा, विशेष कुमार, नितिन पुष्पक, सुभाष चन्द्र शर्मा व राजू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।