सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) ठाकुरद्वारा के गांव मधुपुरी के युवक की अंबाला में दुर्घटना में मौत हो गई । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ।
कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव मधुपुरी निवासी 32 वर्षीय सुनील चौहान पुत्र नन्हे सिंह चौहान बरेली के आंवला में रोजी रोटी कमाने के उद्देश्य से गया हुआ था । उसकी 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना में मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सोमवार को पीएम के बाद शव घर पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया ।
अंबाला में एक वर्ष पर्व शादी के कुछ समय बाद ही रोजी रोटी कमाने के लिए मेहनत मजदूरी करने क्षेत्र के गांव मधुपुरी निवासी सुनील चौहान (32) पुत्र नन्हे सिंह गया था। रविवार को डयूटी पर अवकाश होने पर सुनील चौहान शहर में घूमने गया था। इसी दौरान युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सूचना परिजनो को दी और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सूचना पाकर अंबाला पहुंचे परिजन शव लेकर सोमवार को अपने गांव मधुपूरी देर रात पहुंचे जहां शव को देखकर मृतक की मां ज्ञानो देवी, भाई पप्लर सिंह, जयवीर सिंह, पत्नी भूरी उर्फ संगीता और बेटे सहित अन्य परिजनों व ग्रामीणों का रोते विखलते बुराहाल है।-
मृतक सुनील की शादी एक वर्ष पूर्व थाना कांठ के गांव मिश्रीपुर निवासी भूरी उर्फ संगीता के साथ ही हुई थी। शादी के बाद संगीता ने एक बेटे का जन्म दिया। रविवार को अचानक सड़क हादसे में अंबाला में सुनील कुमार की मौत हो गई। कुदरत का कहर देखो कि भूरी उर्फ संगीता की शादी करीब छह साल पूर्व उसकी शादी अमरोहा के एक गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। जब उसके चार माह की बच्ची थी तभी उसके पहले पति की मौत हो गई थी, लेकिन आज भी चार माह के बेटा होने पर दूसरे पति की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। दो शादियों के बाद विवाहिता को पति का सुख नही मिल सका। इसे कुदरत का कहर ही कहेगे।- अंबाला में सड़क हादसे में मृतक सुनील चौहान का चाह माह का एक बेटा है। अभी मासूम पिता के रिश्ते का समझ भी नही पाया था कि उसके सिर से पिता का साया उठ गया और विवाहिता को सुहाग उजड़ गया। पति की मौत की सूचना पर विवाहिता रोते रोते कई बार बेहोश हो चुकी है। देर रात पति का शव घर आने पर विववाहिता व अन्य परिजनों का को रोते विलखते बुरा हालत था।