
काशीपुर। विकास खण्ड, काशीपुर में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान हेतु नगर निगम परिसर में वोटर फैसीलिटेशन सेंटर का सुभारम्भ जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा किया गया। इस अवसर पर काशीपुर आई0आई0एम0 के छात्रों द्वारा नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देकर जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया और मतदान की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जनता से बिना किसी प्रलोभन, लालच, भय या दवाब के मतदान करने की अपील की। इसके बाद जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श मतदान केन्द्र रा0प्रा0वि0 चैती फार्म पहुंचकर मॉडल बूथ का निरीक्षण किया तथा हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रूपान्तरण के अन्तर्गत विद्यालय में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने कोविड प्रोटोकाल तथा मतदान से संबंधित विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रंजीत सिंह नेगी, उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी, रवि मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।