
काशीपुर। आरएस ढिल्लो जनता इंटर कॉलेज महादेवनगर में स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके भावी मतदाताओं को पहचान पत्र बनवाने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा भाषण, पोस्टर, रंगोली, मेंहदी तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा जनता को उनके मतदान संबंधी अधिकार एवं मतदान के महत्व को समझाया। इसके साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रिम्पल कुमारी तथा शिक्षकों द्वारा विद्यालय के नवीन मतदाताओं को बताया गया कि किस प्रकार हम मतदान के द्वारा अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं एवं देश के विकास में सहयोग कर सकते हैं। इस दौरान स्वीप प्रभारी शमशेर सिंह, विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं क्षेत्र की बीएलओ उपस्थित थीं।
उधर श्री गुरू नानक इण्टर कालेज द्वारा निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में आयोजित होने वाले स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विद्यालय से छात्र/छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। विद्यालय की छात्राओं ने जागरूगता लाने हेतु एक नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मताधिकार का महत्व बताया गया साथ ही 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु को पूर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं के वोटर कार्ड निर्माण हेतु फार्म भरे गये। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरूचि सक्सेना ने छात्र/छात्राओं को देश के विकास में योगदान हेतु मताधिकार के प्रयोग के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान विद्यालय से गुरजीत कौर, अमित वत्सल सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
