काशीपुर। जनसम्पर्क अभियान के तहत बाजपुर रोड स्थित केशवपुरम् काॅलोनी में भ्रमण करते हुए भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि क्षेत्र में मतदाताओं का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है और प्रदेश में एक बार फिर प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। जनता का आर्शीवाद पूरी तरह भाजपा के साथ है। जो उन्होंने कहा कि जनसहयोग से अगर मौका मिला तो पूर्व में अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय जनता तक सड़क, शिक्षा, मूलभूत सुविधाएं, युवाओं को रोजगार पहुंचाना तथा नारी विकास उनकी प्राथमिकता होगी।