काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में बंद पड़ी पेपर मिल की देखभाल करने वाले एक चौकीदार को मजदूर ने मामूली बात पर चाकू मार दिया। पुलिस को जानकारी मिलने पर उसने घायल चौकीदार को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय
में भर्ती कराया है तथा पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से थाना दुबौलिया, तहसील हरैया जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश तथा हाल टेंपलटन स्कूल के पीछे हरियावाला निवासी 45 वर्षीय पिंटू सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह मुरादाबाद रोड पर पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी प्रगति पेपर मिल में चौकीदारी करता है और इसी में रहा करता है। बताया गया कि सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे जब वह ड्यूटी पर मौजूद था इसी दौरान शराब के नशे में चूर समीप की हरिओम इंडस्ट्रीज नामक गत्ता फैक्ट्री में मजदूरी करने वाला बालपुर इस्लामनगर बिसौली जनपद बदायूं निवासी अरविंद पुत्र रामपाल सिंह ने मामूली बात पर चौकीदार को दबोच लिया और उसकी गर्दन पर चाकू से प्राणघातक हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। इस दौरान शोर-शराबा होने पर हमलावर वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर उसने तत्काल घायल चौकीदार को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। चौकीदार पर हमला करने वाले अरविंद नामक युवक को चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी लोग चंद उर्फ लोकेंद्र पुत्र बंसी सिंह नामक ठेकेदार यहां लेकर आया था। ठेकेदार ने बताया कि हमलावर मजदूर लगभग एक सप्ताह पहले काम करने फैक्ट्री में आया था। हालांकि इससे पूर्व भी हुआ दो बार मजदूरी करने के लिए फैक्ट्री में आ चुका है।