हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के निर्देश पर निगम कर्मचारियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व मंगल पड़ाव मछली बाजार में बने अवैध फड़ों को नोटिस दिया था, जिसमें नगर आयुक्त ने उन्हें तीन दिन के अंदर जगह खाली करने के आदेश दिए थे। जिसमें आज नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट, ऋचा सिंह ने कार्यवाही करते हुए हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र में सालो पुराने, मछली बाजार में लगाए गए फड़ों को हटाया। इस दौरान नगर निगम को पार्षदों एवं फड़ स्वामियों का खासा विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, ऋचा सिंह ने लोगों से सहयोग करने की अपील करने के साथ चेतावनी भी दी कि सरकारी कार्य में बाधा ना बनें, क्योंकि सभी दुकानदारों या फड़ कारोबारियों को तीन दिन पहले नोटिस के द्वारा सूचित कर दिया गया था। वहीं अतिक्रमण हटाने को लेकर क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी, जहां अतिक्रमण का विरोध कर रहे लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है।