काशीपुर। एक मकान का ताला तोड़कर चोर करीब 60 हजार रूपये की नकदी एवं सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। ग्राम हेमपुर मंगल बाजार निवासी मान सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 18 अक्टूबर को वह परिवार के साथ कन्नौज गये थे। 25 अक्टूबर को शाम छह बजे वह लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। घर के अंदर कमरों का सामान अस्त व्यस्त था। चोर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी 60 हजार रूपये की नकदी, उसकी पत्नी के सोने और चंादी के जेवर, चांदी के सात सिक्के व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।