Aaj Ki Kiran

मंसूरी बिरादरी की बैठक में दहेज प्रथा को बताया अभिशाप

Spread the love



काशीपुर। मंसूरी बिरादरी की बैठक मौहल्ला थानासाबिक स्थित मंसूरी मार्केट में सदर डा. एमए राहुल के आवास पर हुई, जिसमें डा. राहुल ने दहेज प्रथा को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए मंसूरी बिरादरी से दहेज प्रथा को बढ़ावा न देने की अपील की गई। कहा कि शादी में कम आदमी लाएं और बारात समय पर लेकर जाएं। बारात में डीजे नहीं बजाएं। इसके अलावा बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर युवाओं को हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने, नशा न करने तथा दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करने का आहवान किया गया। इस बीच मंसूरी बिरादरी ने राशिद हुसैन मंसूरी को प्रचार मंत्री मनोनीत किया। बैठक में नाजिम मंसूरी, रईस हुसैन मंसूरी, अशरफ हुसैन मंसूरी, सलामत अली, जब्बार मंसूरी, याकूब मंसूरी, सलीम मंसूरी, परवेज मंसूरी, मुमताज मंसूरी, जलालुद्दीन मंसूरी, फैसल मंसूरी, पप्पू मंसूरी, आरिफ मंसूरी, रफीक मंसूरी, अतीक मंसूरी, हाशिम मंसूरी, शाहनवाज, नदीम, फारुख, इसरार व नफीस आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *