मंदिर में चोरी करने के आरोपी तीन गिरफ्तार, नाग प्रतिमा बरामद
फोटो-3 पुलिस गिरफ्त में आरोपी
काशीपुर। मंदिर से पंचमुखी नाग चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक कबाड़ी समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
मौहल्ला पक्काकोट स्थित श्री नागनाथ मंदिर के पुजारी दीपकनाथ गोस्वामी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 16 अप्रैल की सायं रोजाना की भांति जब वह सायंकालीन आरती के लिए मंदिर के मुख्य कक्ष में गए तो देखा कि शिवालय पर पंचमुखी नाग की प्रतिमा गायब थी। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो सफलता पुलिस के हाथ लगी। पुलिस टीम ने तुफैल गार्डन, कटोराताल निवासी शोएब पुत्र ताहिर, कानूनगोयान निवासी सूरज शर्मा पुत्र विजय शर्मा, मधुवन नगर लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी कबाड़ी नन्हे पुत्र बु(ा को गिरफ्तार कर पंचमुखी नाग प्रतिमा बरामद कर ली। टीम में कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी, कां. प्रेम कनवाल व गिरीश मठपाल शामिल थे।