मंडी समिति बनी दुर्घटनाग्रस्त वाहनो व पकड़े गए डंपर की मंडी

Spread the love

सब्जी फल विक्रेताओं व व्यापारियो ने वाहनों की हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन


अनिल शर्मा

मुरादाबाद l ठाकुरद्वारा

पिछले काफी समय से क्षेत्र के दुर्घटनाग्रस्त वाहन व पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे ओवर लोडिंग रेत से भरे ट्रकों को पकड़ कर रतूपुरा रोड स्थित मंडी समिति में खडा करा दिया जाता है ।जिसके कारण मंडी समिति का ग्राउंड फुल हो गया है, । इस वजह से किसानों एवं व्यापारियों को अपने उत्पाद बेचने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । सवेरे के समय सब्जी विक्रेता, आलू विक्रेता, फल विक्रेताओ व अन्य सामान रखने के लिए भी जगह नहीं मिल पा रही हैं जगह जगह दुर्घटनाग्रस्त वाहन रेत बजरी से भरे डंपर , ट्रैक्टर ट्राली पूरी मंडी समिति स्थल में खड़े हैं । सब्जी फल व्यापारियों को सवेरे के समय फल लगाने के लिए स्थान भी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए व्यापारियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है । किसान अपनी फल एवं सब्जी सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर हैं ।बुधवार को आडती व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में किसानों एवं व्यापारियों ने मंडी समिति से इन बहनों को हटाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।स्थानीय भाजपा नेताओं, अधिकारियों एवं मंडी अधिकारियों से भी वार्ता की कहा कि पिछले वर्ष दुर्घटनाग्रस्त खड़े वाहनों में कुछ सामान व वाहनों में से डिजल चोरी होने पर आय दिल पल्लेदारों को पुलिस पकड़ कर बंद कर उनका उत्पीड़न करती है । उन्होंने सलाह दी कि पकड़े गए ट्रकों एवं डॉक्टरों को रामूवाला स्थित रोडवेज बस स्टैंड की खाली पड़ी भूमि पर खड़ा कराया जाए I किसानों व्यापारियों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान न होने पर शुक्रवार को मंडी गेट पर ही फल एवं सब्जी रखकर किसी को भी अंदर नहीं जाने देंगे । प्रदर्शन करने वालों में चमन कुमार, मुस्तकीम अहमद, राकेश कुमार, महावीर सिंह, दीपक कुमार, विनय कुमार, नरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, सलीम अहमद, खुशहाली, धर्मपाल सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *