मेरठ । मेरठ में मंडप में युवती की हत्या का आरोपी उसका मौसेरा भाई निकला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती के साथ उसने दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि भावनपुर के मंडप में सोमवार रात शादी समारोह के दौरान एक युवती की हत्या की गई थी। युवती की लाश मंडप के एक कमरे में पड़ी मिली थी।मामले में मंगलवार को गढ़ रोड पर परिजनों ने हंगामा करते हुए जाम भी लगाया था।मामले में पूछताछ के बाद युवती के मौसेरे भाई विशाल को गिरफ्तार किया गया है। मैरिज होम में युवती की हत्या विशाल निवासी पिलखुवा, हापुड़ ने ही की थी।
पुलिस की हत्थे चढ़े विशाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया की सेल्फी लेने के बहाने युवती को उसने कमरे में बुलाया था। उसके बाद उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवती के गला दबा दिया गया। युवती के बदहवास होने पर भी आरोपित ने दुष्कर्म का प्रयास किया।युवती को मासिक धर्म होने की वजह से दुष्कर्म नहीं कर पाया। पुलिस ने युवती के मौसेरे भाई विशाल को मुकदमे में हत्या का आरोपित बना दिया है।