Aaj Ki Kiran

भूमि विवाद में भीड़ ने किया परिवार पर हमला

Spread the love

भूमि विवाद में भीड़ ने किया परिवार पर हमला

 

भूमि विवाद में भीड़ ने किया परिवार पर हमला
भूमि विवाद में भीड़ ने किया परिवार पर हमला

काशीपुर। जसपुर खुर्द क्षेत्र में भूमि विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। बीती रात होटल होलिडे आनंद के पीछे स्थित जमीन पर बोरिंग कार्य चल रहा था, तभी अचानक लगभग चार-पांच सौ की संख्या में उग्र भीड़ ने वहां मौजूद व्यापारी उदित अग्रवाल और उनके परिवार पर हमला बोल दिया।
उदित अग्रवाल ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ 23 मई की रात करीब 9.30 बजे जमीन पर थे, तभी अचानक भारी भीड़ ने उन पर घातक रूप से हमला करने की धमकी दी और जमीन से हटने को कहा। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने निर्माण कार्य रोकने के साथ-साथ होटल की दीवार को गिराने का भी प्रयास किया। इस दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता और पूरे परिवार को डराने-धमकाने की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे माहौल बेहद खराब हो गया। पीड़ित उदित अग्रवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि हमलावरों में अली हसन, नूर हसन, वाजिद, आरिफ हुसैन, वसीम, जी हसन, असीम, जुल्फिकार, रियाज, गुलाम, आदिल, नजाकत उर्फ बंटी, शेर अली सहित कई अन्य लोग शामिल थे, जिन्होंने न केवल अवैध कब्जे की कोशिश की बल्कि हिंसक व्यवहार से पूरी स्थिति को बिगाड़ दिया। उदित का आरोप है कि यह मामला केवल जमीनी विवाद तक सीमित नहीं है बल्कि इसे साम्प्रदायिक रंग देने की भी योजना बनाई जा रही है, जिससे सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से तुरंत सुरक्षा प्रदान करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। उधर महापौर दीपक बाली ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि काशीपुर में इस तरह के गैरकानूनी और हिंसक कृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *