Aaj Ki Kiran

भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक हटने के बाद बाजपुर के किसानों ने किया चीमा का स्वागत

Spread the love

काशीपुर। बाजपुर क्षेत्र के किसानों ने 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक हटने के बाद काशीपुर पहुंचकर विधायक हरभजन सिंह चीमा का स्वागत किया। चीमा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर आखिरकार लंबे समय से बाजपुर के 20 गांव की भूमि खरीद-फरोख्त पर लगी रोक हटाने की पहल की गई जिससे ग्रामीणों को अपनी जमीन पर मालिका हक मिल गया। ग्रामीणों ने कहा विधायक चीमा की मजबूत पैरवी के चलते यह सब संभव हो सका है। इस मौके पर बाजपुर के ग्राम विक्रमपुर, बिरहा, पहाड़पुर, नमूना देवरी, इस्लामनगर, खमरिया, रेहटा, शेहाली आदि गांवों के हरपाल सिंह, अवतार सिंह, सतवंत सिंह बैंस, गुरमीत सिंह, प्रभुशरण, रजनीश सिंह सोनू, हरदीप सिंह, अजीत रंधावा, अरुण पराशर, श्याम लाल गोयल, पीएस राघव, राणा रंजीत सिंह, गुरमुख सिंह, हरपाल सिंह, रंजीत सिंह, कुलवीर सिंह आदि किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *