Aaj Ki Kiran

भूत-प्रेत भगाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था ये फर्जी तांत्रिक

Spread the love


नई दिल्ली । जिले की एक महिला से बुरी आत्माओं को भगाने के नाम पर पैसे ठगने के आरोप में एक स्वयंभू तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान महेंद्र शर्मा के पास से 5।90 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। वह दिल्ली का रहने वाला है।यूपी पुलिस ने कहा कि
शर्मा ने महिला से 10 लाख रुपये ठगे थे। उसके खिलाफ दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में मामले दर्ज हैं। गोंडा के पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि शर्मा रैकेट चलाता था। आरोपी स्थानीय हिंदी अखबारों में विज्ञापन प्रसारित करता था, जिसमें खुद को भगवान के
रूप में पेश करता था, जो बुरी आत्माओं सहित सभी समस्याओं को मिटा सकता है। अधिकारी ने बताया कि गोंडा की महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि एक अखबार में उसका विज्ञापन देखने के बाद उसने शर्मा को 19 जनवरी को अपने घर बुलाया था। महिला ने कहा कि श्शर्मा ने कुछ श्यज्ञ किए और वास्तविक दिखने के लिए कुछ श्श्लोकश् बोले। बाद में, आरोपी ने घर में उपलब्ध सभी नकदी और आभूषण मांगे। उनके आग्रह पर, मैंने उन्हें 7।5 लाख रुपये और अन्य 3 लाख रुपये के आभूषण दिए।श् ने यह भी आरोप लगाया कि खुद को तांत्रिक बताने वाला महेंद्र शर्मा ने अपने मंत्रों के जादू के बाद 24 घंटे में नकदी और आभूषण वापस करने का वादा किया था। लेकिन पीड़िता महिला को उस वक्त झटका लगा जब करीब 24 घंटे बाद वो महेंद्र शर्मा से
मिलने उसकी दुकान पर गई, तो दुकान बंद मिली और उसने जो फोन नंबर साझा किया था वह भी बंद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *