ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर तेंदुए को दौड़ाया
क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से सहमे ग्रामीण
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों मे तेंदुए की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है , जिससे दिन की छुपा छुपी होते ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा है । ग्रामीण रात्रि मित्र पहरा देकर अपने पशुओं की सुरक्षा में जुटे हैं । लेकिन तेंदुआ मौका पाते ही लगातार कुत्ता, बिल्ली ,जंगली जानवरों के साथ-साथ आबादी में पालतू जानवरों जैसे गाय भैंस आदि पर हमला कर अपना निवाला बनाता चला रहा है । लेकिन वन विभाग द्वारा इस और कोई कठोर कार्यवाही न करने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत बरकरार है । थाना डिलारी के गांव चाऊपुरा मैं युवा के द्वारा पशुओं का चारा काटने के दौरान तेंदुए ने हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया । सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । हालत गंभीर देखते हुए पवन कुमार को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है । सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में कांबिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली । वही थाना क्षेत्र के गांव सरकड़ा करीम निवासी यशपाल सिंह की भैंस की कटिया को तेंदुए ने उस समय निवाला बना लिया जब वह गांव के निकट स्थित मंदिर के पास चर रही थी । कटिया पर हमला करते ही वहां पर अन्य पशुओं ने शोर-शराबा शुरू कर दिया । पशुओं की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तेंदुआ कटिया को खींच कर ले जा रहा था । ग्रामीणों के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ भीड़ को देखकर जंगलों में भाग गया । सूचना पर पीआरबी पुलिस भी मौके पर पहुंची तेंदुए की काफी तलाश की लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं लगा । ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए ने तीन बार हमला करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के जागरण के कारण अन्य दूसरी कोई घटना को अंजाम नहीं दे सका । एंग्री की दहशत से क्षेत्र क्षेत्र के लोगों में व्याप्त हो गया है । दिल की छुपा छुपी से ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा है । स्कूली बच्चे भी तेंदुए की दहशत से भयभीत हैं I परिजन अपने बच्चों को साथ में लेकर स्कूल छोड़ने पर लाने का काम कर रहे हैं गांव के लकी शर्मा अशोक कुमार रामवीर सिंह सूरज यादव टीकाराम राजपाल सिंह राजवीर सिंह आदि ने बताया कि घटिया को तेंदुए द्वारा निवाला बनाने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची । अब ग्रामीण पूरी रात जागकर अपने पशुओं की रखवाली कर रहे हैं । ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुआ पकड़े जाने की मांग की है । इसी के साथ काले वाले गांव में तेंदुआ का चापक छत के छज्जे पर चढ गया। छज्जे पर बैठे तेंदुए किसानों को देख गांव के विशाल कुमार के होश उड़ गए उसके शोर मचाने पर ग्रामीण भारी संख्या में एकत्र हो गए भीड़ को देखकर सा वर्क छज्जे से कूदकर गन्ने के खेत में भाग गया । इस समय क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांव में तेंदुए का आतंक व्याप्त है ।