भूकम्प से कैसे बचे का अभ्यास कराते हुये विद्यार्थियों को आपदाओं के प्रति किया सचेत

Spread the love


रूद्रपुर। जनपद में अन्तराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर आर्य कन्या इन्टर कालेज, एवं जनता इन्टर कालेज रूद्रपुर में विद्यार्थियों को आपदाओं प्रति जागरूक करते हुये राज्य प्रतिवादन बल ;एसडीआरएफद्ध द्वारा बचाव एवं प्राथमिकता सहायता हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर आर0एस राणा कन्सल्टेंट आपदा प्रबन्धन द्वारा उत्तराखण्ड के आपदा परिदृश्य, दुर्घटनाआंें एवं संकट परक स्थितियों के न्यूनीकरण और नियंत्रण हेतु व्याख्यान दिया गया। एसडीआरएफ के एस.आई. अर्जुन सिंह एवं एएसआई बहादुर सिंह द्वारा विद्यार्थियों को आपदा से सम्बन्धित बचाव एवं प्राथमिक सहायता के उपायों का अभ्यास कराया गया। विल्बर पब्लिक स्कूल सितारगंज द्वारा स्कूल में भूकम्प से कैसे बचे का अभ्यास कराते हुये विद्यार्थियों को आपदाओं के प्रति सचेत किया। राजकीय इंटर कालेंज बेरिया मझौला खटीमा के प्रधानचार्य डाॅ0 एमपी पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यार्थियों को भूकम्प की मौक ड्रिल का सफल संचालन किया गया। इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर कालेंज सुल्तानपुर पट्टी, राजकीय इंटर कालेंज रूद्रपुर, लिटिल ऐंजल पब्लिक स्कूल रूद्रपुर आदि विद्यालयों में इस अवसर पर विद्यालय आपदा प्रबन्धन कार्ययोजना कोविड जागरूकता, भूकम्प एवं आपदाओं  के विषय पर ड्राईंग एवं पेंिटंग, निबन्ध एवं व्याख्यान आयोजित किये गये ऊधम सिंह नगर में प्रतिष्ठित  जनता इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 सतीश शुक्ला ने आपदा प्रबन्धन एवं राज्य आपदा प्राधिकरण बल  द्वारा सचंालित कार्यक्रमों के व्यापक महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अन्य विद्यालयों में भी आपदा प्रबन्धन कार्ययोजना, कोविड सम्बन्धी जागरूकता, भूकम्प एवं आपदाओं के विषय पर अनुकरणीय पेंटिग, निबन्ध एवं व्याख्यान आदि आयोजित किये गये।
         इस अवसर पर अर्जुन सिंह बहादूर सिंह नवीन परिहार कल्याण राम, वीरेन्द्र जोशी, राजश्री वर्मा, प्रदीप सिंह शाह एवं श्री चन्दन सिंह मेहता तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य आपदा प्रबन्धन समितियों के सदस्य तथा अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello