काशीपुर। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को पत्र भेजकर दलित समाज के व्यक्तियों पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है। एसएसपी को भेजे गए पत्र में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय गौतम और अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि मतदान से पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के भाई अमर पांडे और उसके साथी केलाखेड़ा के ग्राम शौकानगला में दलित समाज के एक व्यक्ति के घर में घुस आए। इन लोगों ने गदरपुर से प्रत्याशी अरविंद पांडे के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी। भीम आर्मी का कहना है कि इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी अमर पांडे को गिरफ्तार नहीं कर रही है। गिरफ्तारी न होने पर भीम आर्मी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। एसएसपी को पत्र भेजने वालों में भीम आर्मी जिला सचिव नरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, राहुल चंद्र, दीपू व इमरान आदि हैं।