भिलंगना के डा. संजय दत्त बने असिस्टेंट प्रोफेसर

Spread the love

भिलंगना के डा. संजय दत्त बने असिस्टेंट प्रोफेसर

भिलंगना के डा. संजय दत्त बने असिस्टेंट प्रोफेसर
भिलंगना के डा. संजय दत्त बने असिस्टेंट प्रोफेसर

नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के डा. संजय दत्त असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं। इनका चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार से रसायन विज्ञान विभाग के लिए हुआ है। डा.संजय दत्त टिहरी के ग्राम रगस्या बूढ़ाकेदार भिलंगना के मूल निवासी हैं। वह सुप्रसिद्ध समाज सेवी सुरेश भाई के ज्येष्ठ पुत्र हैं। डा. संजय विगत कुछ वर्षों से टिहरी के जीआईसी पौखाल में प्रवक्ता रसायन विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं। संजय की प्रारंभिक शिक्षा स्व. बिहारी लाल द्वारा संस्थापित समाजिक संस्था लोक जीवन विकास भारती बूढ़ाकेदार से हुई। उन्होंने हाईस्कूल और इंटर तक की शिक्षा राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी और ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से किया। संजय ने एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाही थौल टिहरी गढ़वाल में वर्ष 2015 में प्रो.वीणा जोशी के सानिध्य में शोध कार्य शुरू किया और कुशल मार्गदर्शन में पीएचडी पूरी कर संजय से डा.संजय दत्त बने। यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello