काशीपुर। भारत विकास परिषद का बालिकाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण वर्ग उड़ान विगत दो माह से चल रहा था, जिसमें बालिकाओं नें सिलाई व ब्यूटीशियन का कोर्स सीखा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आज उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू ने आज तारावती विद्यालय पहुचकर प्रशिक्षु बालिकाओं, प्रशिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। कुशलता पूर्वक कार्य सीखते देख काशीपुर शाखा को बधाई दी। दो माह पूर्ण होने पर उनके द्वारा सभी बालिकाओं को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। प्रशिक्षिका प्रिया पांडेय ने बताया कि इस वर्ग को पूर्ण करने के पश्चात बालिकाओं को खुद का व्यवसायिक कार्य शुरू करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर रूद्रपुर से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू, राष्ट्रीय उप चैयरमेन सुभाष मनोचा, क्षेत्रीय संरक्षक भगवान सहाय, आगरा से आए रीजनल अध्यक्ष डाक्टर तरुण शर्मा, मेरठ से आए रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश, रीजनल संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा, रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज अग्रवाल, उत्तराखंड पश्चिम प्रान्त की प्रांतीय सचिव मानिशा सिंघल, काशीपुर शाखा संरक्षक मुकेश अग्रवाल, दीपक मित्तल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सीए सचिन अग्रवाल व अनेक सदस्य उपस्थित रहे। परिषद के संरक्षक व विद्यालय के व्यवस्थापक दीपक मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।