काशीपुर। भारत विकास परिषद काशीपुर शाखा के तत्वाधान में गुरू तेग बहादुर बलिदान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए गुरू तेग बहादुर निःशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज काशीपुर में की गई।
सर्वप्रथम रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यश अंकुर अग्रवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अजय अग्रवाल ने गुरू तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके अतुल्य बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस बलिदान दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा निःशुल्क गुरू तेग बहादुर कोचिंग सेंटर अरुणोदय की स्थापना की गई। बताया कि जो बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं और समाज के अत्यंत निर्धन वर्ग से आते हैं, ऐसे बच्चों को, विद्यालय के अलावा अतिरिक्त कक्षा के उद्देश्य व ऐसे बच्चे जो किन्ही बजह से पढ़ नहीं पा रहे, इस कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई है। इस अवसर पर महिला संयोजिका सुरभि बंसल, सह संयोजिका काव्या अग्रवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।