रामनगर। दो दिन से हो रही लगातार भारी बारिश ने पूरे क्षेत्र में अपना रौद्र रूप धारण कर लिया जिसने कई घरों को तबाह कर दिया। तो वही पूरी तरह से आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। गर्जिया मंदिर समिति के गोविंद बधानी के अनुसार बारिश के कारण पानी के तेज बहाव से गर्जिया मंदिर के टिनशेट पानी के तेज बहाव में बह गए हैं। साथ ही 11हजार वाट की बिजली के लाइन भी तेज भाव में का शिकार हो गई है। मंदिर परिसर में लगने वाली दुकाने भी पानी में विलय हो गयी हैं उधर कोसी बैराज में पानी ने बाढ़ ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।आज 1 लाख 46 हजार क्यूसेक पानी आ गया है। बाढ ने विगत 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।उधर सुंदरखाल गांव में पानी ने विकराल रूप धारण करते हुए लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जबकि रामनगर के बाल्दीया पड़ाव पानी सप्लाई केंद्र में भी बाढ़ का पानी घुस गया। और चारों ओर दीवारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। रामनगर एसडीएम गौरव चटवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी, कोतवाल कुमार ने पूरी तरह से स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे है। रामनगर एसडीएम गौरव चटवाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि अनावश्यक वाहन लेकर सड़कों पर ना जाए और अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए प्रशासन को सूचित करें।