फोटो-5 पौधारोपण करते भारत विकास परिषद के पदाधिकारी काशीपुर। भारत विकास परिषद के 62वें स्थापना दिवस पर काशीपुर शाखा द्वारा बाजपुर रोड पर दोराहा से पहले ग्राम कनौरा स्थित शिव मंदिर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही इन वृक्षों की देखरेख के लिए माली भी नियुक्त किया। इस दौरान फलदार एवं फूलदार वृक्ष जैसे, बेलपत्री, शमी, पुष्प आदि पौधे रोपे गए। शाखा अध्यक्ष विनय जैन ने बताया कि इस माह में शाखा का प्रयास है कि संस्था के सभी 90 सदस्यों के परिवार के नाम से कम से कम एक पेड़ लगाया जाए। पूर्व में भी भारत विकास परिषद हर वर्ष वृक्षारोपण करता रहा है इन पौधों की देखरेख भी समय-समय पर की जाती है। उन्होंने प्राकृतिक संतुलन और सुंदरता बनाये रखने के लिए आमजन से भी वृक्षारोपण करने का आहवान किया। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष सचिन पैगिया, शाखा संरक्षक मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष विनय जैन, सचिव मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, प्रकल्प संयोजक मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, महिला सह संयोजिका ममता अग्रवाल, महिला सदस्य गरिमा जैन, सुरभि अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, निधि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।