
-नववर्ष की पूर्व संध्या पर किया 1008 दीपकों से दीपोत्सव
काशीपुर। सेवा, संपर्क संस्कार में हमेशा ही अग्रिणी रहने वाली भारत विकास परिषद काशीपुर शाखा ने भारतीय नवबर्ष की पूर्व संध्या पर श्री चामुंडा देवी मंदिर पर 1008 दीपोत्सव कर आतिशवाज़ी व मिष्टान वितरण किया। परिषद के सदस्यों द्वारा मां की आरती कर समस्त देशवासियों के मंगल व खुशहाली के लिए कामना की। कार्यक्रम का शुभारंभ, योगेश जिंदल, आईजीएल के वाईस प्रेसोडेंट मधुप मिश्रा, आशीष गुप्ता व रीजनल सचिव अजय अग्रवाल द्वारा किया गया। परिषद के सचिव सचिन अग्रवाल में बताया नवबर्ष के अवसर पर नगर में फ्लेक्स के माध्यम से बधाई संदेश व भगवा ध्वज लगवाए गये हैं। परिषद के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने समस्त नगरवासियों से नववर्ष के अवसर को रंगोली, दीपक, भगवा ध्वज लगाकर धूमधाम से मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर के परिषद के प्रान्तीय संयोजक सचिन पैगिया व आशीष गोयल, कोषाध्यक्ष अंकुर मित्तल, सदस्यों में बिभु गोयल, आयुष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, निशांत रस्तोगी, गौरव गर्ग, सुमित शंकर अग्रवाल, प्रिंस, पंकज अग्रवाल, रचित अग्रवाल, अनलोल अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, सौरभ, अंकुर, अनुज, राम आदि सदस्यों के साथ भारी जनसैलाब मौजूद था।