भारत विकास परिषद ने दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंक

दिव्यांगों के साथ मौजूद संस्था के पदाधिकारी
काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित ग्रेस पैरामेडिकल कॉलेज में भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा काशीपुर इकाई के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर में 52 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सहसंयोजक सेवा अनुराग दुबलिशए प्रांतीय सचिव सेवा हरीश शर्माए देवभूमि शाखा अध्यक्षा डॉण् शिखा चौहान समेत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान शाखा अध्यक्ष ने सेवाए संस्कारए सहयोगए समर्पणए और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत को सामाजिकए सांस्कृतिक और नैतिक रूप से सशक्त बनाने और राष्ट्र सर्वाेपरि के भाव के साथ समाज में सेवाए संस्कार और समर्पण को बढ़ावा देना संस्था का मूल उद्देश्य है। इसी के तहत शाखा ने 52 दिव्यांगों को निशुल्क हाथ पैर के कैलीपर्स तथा कृत्रिम अंग प्रदान किए। शाखा सचिव अनुज अग्रवाल ने बताया कि शिविर में मुरादाबादए रामपुरए ठाकुरद्वाराए जसपुरए काशीपुर व रामनगर समेत दूरदराज के दिव्यांगजनों ने कृत्रिम अंगों के लिए रजिस्ट्रेशन कराये थे। दिव्यांग जनों के सहायतार्थ एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाईए कढ़ाईए ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में सहयोग के लिए शाखा पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में पूर्व मेयर ऊषा चौधरीए प्रांतीय संयोजक सेवा कमल किशोर सिंघलए नेत्रदान गतिविधि संयोजक संजय रातूए वरिष्ठ शिक्षाविद मुक्ता सिंहए डॉण् सुनेश चौहानए कौशलेश गुप्ताए डॉण् मनीष अग्रवालए सेवा संयोजक दीपिका अग्रवालए अर्चना सिंहए रुचि कांडपालए डॉण् रीना सिंघल व दीप्ति गुप्ता आदि मौजूद रहे।