भारत विकास परिषद ने दायित्व ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया

Spread the love


प्रियांशु बंसल अध्यक्ष, सचिन अग्रवाल सचिव, अंकुर अग्रवाल कोषाध्यक्ष नियुक्त


समारोह में मंचासीन पदाधिकारी
काशीपुर। भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया गया। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। प्रांतीय महासचिव मनोज अरोरा द्वारा प्रकल्प संयोजिकों व अन्य दायित्वधारियों को शपथ दिलाई गई गयी।
कार्यक्रम का शुभराम्भ रीजनल सचिव, प्रांतिय अध्यक्ष, प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक, निवर्तमान व नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्य द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर किया गया। इससे पूर्व सभी अतिथिगणों को तिलक, पटका व बैच लगाकर सम्मानित किया गया।  निवर्तमान सचिव सुमित शंकर अग्रवाल द्वारा वर्ष भर का लेखा जोखा व आख्या प्रस्तुत की। निवर्तमान अध्यक्ष आशीष गोयल द्वारा अपने सभी का धन्यवाद किया गया। वर्तमान सचिव सचिन अग्रवाल ने अपनी आगामी आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा की नवनिर्वाचित कार्यकारणी पूर्व में किये गए सेवा कार्यों के साथ साथ नेत्रदान, नेत्र चिकित्सा, विकलांग सहायता, महिला स्वाबलंबी, बाल संस्कार जैसे सेवा कार्यों को ब्रह्द स्तर पर करने का प्रयास करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने कार्यक्रम में आये सभी आगुंतकों का धन्यवाद दिया व सदन से पूर्व की भांति सहयोग करने का विश्वास जताया। प्रान्तीय महासचिव ने कहा कि काशीपुर शाखा प्रान्त में उत्तम शाखाओं में से एक है व हमेशा से है सेवा कार्याे में अग्रणी  रहती है। अजय अग्रवाल ने शाखा द्वारा कोरोना काल मे किये गए सेवा कार्याे को विशेष रूप से सराहा।  इस अवसर सचिन पैगिया,  दीपक अग्रवाल, संजय सिंघल, मुकेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, शिल्पी गोयल, काव्या अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, रेशु अग्रवाल,  प्रियंका, स्वाति, सुगंधा, प्रमोद तोमर, पंकज अग्रवाल, शलभ बंसल, गोपाल अग्रवाल, विनय जैन, आदेश गुप्ता, अभिषेक, अंकित, मनोज, निशांत सौरभ, नितिन, शोभित, पलक, सत्यम रचित आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello